Ashish Nehra reacts on abusing MS Dhoni incident | वनइंडिया हिंदी

2017-11-03 29

Ashish Nehra speaks on abusing incident with MS ish reached where he is now,”. The infamous incident took place in 2005 when Pakistan had visited India. During a One-Day International in Ahmedabad, Shahid Afridi tried to cut a wide delivery from the left-arm pacer. However, the swashbuckling allrounder only managed to edge it behind the wicket. But Dhoni failed to grab the ball, much to Nehra’s dismay who did not check his emotions and bombarded his young teammate with the famous Delhi lingo.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 1 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। स्टार स्पोर्ट्स के सुपरस्टार्स शो में नेहरा का इंटरव्यू आना है। इस इंटरव्यू ने पहली बार महेंद्र सिंह धौनी को गाली देने वाले वीडियो को लेकर नेहरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा नेहरा ने कप्तान विराट कोहली के बारे में भी एक खास बात कही है।,,2005 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था और शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी कर रहे थे। विकेट के पीछे धौनी ने नेहरा की गेंद पर एक कैच छोड़ दिया था, जिसके लिए नेहरा के मुंह से कुछ अपशब्द निकले थे। नेहरा ने इस पर पहली बार पब्लिक में बात की है। 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के #SuperStars शो में बात करते हुए इस मुद्दे पर पहली बार अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू रखा।